Thursday, July 2, 2009

Bahut Baar Dhage Tute MereiN - बहुत बार धागे टूटे मेरे

बहुत बार धागे टूटे मेरे

पर फिर वही दिखता है

लगता है....

बुनने वाले ने, गाँठ मिटा दी है
रिश्तो का टूटना शायद,

रिश्तो में मिठास और बढ़ा दी है...